विलोमार्थक शब्द से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर


विलोमार्थक शब्द (Antonyms) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर

(61) 'ग्रस्त' का विलोम शब्द हैं?
(A) सुप्त
(B) ग्राह्म
(C) मुक्त
(D) लुप्त
उत्तर- (C)

(62) 'उत्कर्ष' शब्द का विलोम लिखिए?
(A) पतन
(B) अपकर्ष
(C) अपभ्रष्ट
(D) विकर्ष
उत्तर- (B)

(63) 'अन्तर्मुखी' का विलोम लिखिए?
(A) जगत्मुखी
(B) वाचाल
(C) चतुर्मुखी
(D) बहिर्मुखी
उत्तर- (D)

(64) 'अतिवृष्टि' का विलोम शब्द हैं?
(A) अल्पवृष्टि
(B) लघुवृष्टि
(C) अनावृष्टि
(D) न्यूनवृष्टि
उत्तर- (C)

(65) 'संयोग' का विलोम शब्द हैं?
(A) अयोग
(B) वियोग
(C) विरह
(D) योगहीन
उत्तर- (B)

(66) 'राजा' शब्द का विलोम लिखिए?
(A) गरीब
(B) दरिद्र
(C) रंक
(D) भिखारी
उत्तर- (C)

(67) 'आकाश' शब्द का विलोम हैं?
(A) धरती
(B) नागलोक
(C) पाताल
(D) समुद्र
उत्तर- (C)

(68) 'सगुण' शब्द का विलोम हैं?
(A) अवगुण
(B) अगुण
(C) दुर्गुण
(D) निर्गुण
उत्तर- (D)

(69) 'अपशकुन' का विलोम हैं?
(A) अशकुन
(B) शकुन
(C) पुण्य
(D) पावन
उत्तर- (B)

(70) 'तिमिर' शब्द का विलोम हैं?
(A) आलोक
(B) किरण
(C) रंगीन
(D) रंगहीन
उत्तर- (A)

(71) 'प्रत्यक्ष' शब्द का विलोम हैं?
(A) अपरोक्ष
(B) परोक्ष
(C) सुंदर
(D) प्रत्यय
उत्तर- (B)

(72) 'सामान्य' शब्द का विलोम हैं?
(A) श्रेष्ठ
(B) सर्वज्ञ
(C) साधारण
(D) विशिष्ट
उत्तर- (D)

(73) 'अमर' शब्द का विलोम हैं?
(A) मृतक
(B) मृत्यु
(C) मरण
(D) मर्त्य
उत्तर- (D)

(74) 'उपकार' शब्द का विलोम हैं?
(A) विकार
(B) अनुपकार
(C) अपकार
(D) तिरस्कार
उत्तर- (C)

(75) 'आविर्भाव' शब्द का विलोम हैं?
(A) अनाविर्भाव
(B) विभाव
(C) आविर्भाव
(D) तिरोभाव
उत्तर- (D)

(76) 'उक्त' शब्द का विलोम हैं?
(A) अनुक्त
(B) उपयुक्त
(C) अनुपयुक्त
(D) उपर्युक्त
उत्तर- (A)

(77) 'निर्दय' शब्द का विलोम हैं?
(A) सह्य
(B) सह्रदय
(C) सदय
(D) सभय
उत्तर- (C)

(78) 'उन्मीलन' शब्द का विलोम हैं?
(A) अनुमीलन
(B) निमीलन
(C) अवमीलन
(D) मीलन
उत्तर- (B)

(79) 'उत्कर्ष' शब्द का विलोम हैं?
(A) अकर्ष
(B) अनुत्कर्ष
(C) अपकर्ष
(D) आकर्ष
उत्तर- (C)

(80) 'चिरंतन' शब्द का विलोम लिखिए?
(A) चिन्ता करने वाला
(B) चिन्ता नहीं करने वाला
(C) नश्वर
(D) चिता
उत्तर- (C)